मदुरै: भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) में आग लगने से 10 यात्रियों की जलकर मौत (Burnt Death) हो गई है। वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जिस कोच में आग लगी वह किसी प्रायवेट पार्टी (Private Party) ने बुक किया था, जिसमें चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) से आग लग गई।
हालांकि अभी जांच चल रही है, इसलिए पुख्ता कारण अभी सामने नहीं आया है।
इधर रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये आर्थिक सहायता को मंजूरी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार UP के लखनऊ से रामेश्वरम (Rameshwaram) जा रही Bharat Gaurav Train में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई है।
ट्रेन मदुरै रेलवे स्टेशन (Madurai Railway Station) से लगभग 1 किमी दूर रुक गई। एक डिब्बे से शुरू हुई आग की लपटें तेजी से अगल-बगल के डिब्बे तक फैल गईं।
मृतकों के परिवार को मिलेगा मुआवज़ा
आग लगने के कारण मची अफरा-तफरी के बीच यात्रियों ने तुरंत ट्रेन को खाली कर दिया और नीचे उतर गए। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्री उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं।
दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने मृतकों के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग ट्रेन में सवार श्रद्धालुओं द्वारा गैस सिलेंडर से खाना पकाने की गतिविधियों के कारण लगी।
यहा डिब्बा प्रायवेट पार्टी (Private Party) द्वारा बुक किया गया था। मदुरै जिला कलेक्टर एमएस संगीता (Ms Sangeeta) ने कहा कि आज सुबह पर्यटक ट्रेन में लगी आग में 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
अन्य 20 घायलों को मदुरै के राजाजी गवर्नमेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
10 शव बरामद किए
बताया जा रहा है कि आग (Fire) बुझाने में शामिल रेलवे कर्मचारियों के अलावा पुलिस, अग्निशमन (Fire Fighting) और बचाव सेवा कर्मियों ने डिब्बे से जले हुए शवों को बाहर निकाला।
मदुरै जिला कलेक्टर Ms Sangeeta ने कहा कि आज सुबह लगभग 5:30 बजे, मदुरै रेलवे स्टेशन पर रुकी ट्रेन के एक कोच में आग लग गई। इसमें उत्तर प्रदेश (UP) से यात्रा कर रहे श्रद्धालु सवार थे।
जब उन्होंने कॉफी बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाया तो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जो हादसे की वजह बना। आग धीरे-धीरे दो और कोच तक फैल गई।
अब तक, हमने 10 शव बरामद किए है! दक्षिणी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बी गुगनेसन ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि मदुरै यार्ड (Madurai Yard) में एक निजी पार्टी कोच में सुबह 5.15 बजे आग लग गई और अग्निशमन सेवा को सूचित किया गया जो 5.45 बजे पहुंची और सुबह 7.15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
डिब्बे में क्या लेकर नहीं जा सकते
रेलवे ने कहा है कि अन्य किसी कोच को कोई नुकसान नहीं हुआ। रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक निजी पार्टी कोच में यात्रियों अवैध रूप से गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) लेकर चढ़े थे। इसी वजह से आग लगी। आग लगने की सूचना पर कई यात्री कोच से बाहर निकल गए थे।
कुछ यात्री प्लेटफॉर्म पर ही उतर गए थे। आग लगने की घटना शनिवार तड़के पांच बजकर 15 मिनट पर हुई और मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों (Firefighters) ने सुबह सात बजकर 15 मिनट पर लपटों पर काबू पा लिया।
घटनास्थल पर बिखरे हुए सामान में एक सिलेंडर और आलू की एक बोरी मिली है, जिससे पता चलता है कि डिब्बे में खाना पकाया जा रहा था।
कोई भी व्यक्ति IRCTC के पोर्टल का उपयोग करके प्राइवेट पार्टी कोच बुक कर सकता है, लेकिन उसे डिब्बे में गैस सिलेंडर या कोई ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होती है।