Bharat Jodo Nyay Yatra in Ranchi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के दौरान राजधानी रांची (Ranchi) में सोमवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी। उनकी सुरक्षा में जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दिखी।
ऊंची इमारतों पर हथियार बंद दस्ता की तैनाती की गयी
रामगढ़ से रांची सीमा ओरमांझी (Ormanjhi) में प्रवेश करने के बाद रांची -खूंटी सीमा तक उनकी सुरक्षा के लिए 11 सेक्टर बनाये गये थे। उस 11 सेक्टर में 421 ऊंची इमारतों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे। उन ऊंची इमारतों पर हथियार बंद दस्ता की तैनाती की गयी थी।
राहुल गांधी का लोगों ने गुलाब फूल देकर स्वागत किया
राजधानी में प्रवेश के दौरान Rahul Gandhi के कारकेड में वार्निंग कार, CRPF और जिला पुलिस का स्कॉर्ट, जैमर, VIP कार, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड तैनात थे।
राहुल गांधी ओरमांझी से बूटी मोड़ से बरियातू रोड, रणधीर वर्मा चौक(मछली घर के समीप) , न्यू मार्केट चौक, हरमू रोड, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट गेट, एचइसी गेट होकर शहीद मैदान पहुंचे।
इस दौरान सभी चौक-चौराहों पर राहुल गांधी का लोगों ने गुलाब फूल देकर स्वागत किया। Rahul Gandhi ने भी लोगों का हाथ हिला कर अभिवादन किया।
धुर्वा स्थित शहीद मैदान कार्यक्रम स्थल के चारों ओर सुरक्षा की विशेष इंतजाम किये गये थे।