लूट-तंत्र के खिलाफ चलाई जा रही भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा लूट-तंत्र (Bharat Jodo Travel Scam) के खिलाफ चलाई जा रही है।

लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को Tweet कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल और गैस की कीमतों में कमी आई है लेकिन भारत में इनके दामों को कम नहीं किया जा रहा है।

पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपये से अधिक घटाए जा सकते हैं

राहुल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चा तेल 25 फीसदी सस्ता हुआ है वहीं LPG (रसोई गैस) के दामों में 40 फीसदी की कमी आई है लेकिन केन्द्र सरकार देश में रसोई गैस और तेल के दाम कम नहीं कर रही है।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी राहुल गांधी महंगाई और डीजल,पेट्रोल के दाम को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। बीते दिनों राहुल ने कहा था कि पिछले छह महीनों में, कच्चा तेल 25 फीसदी से अधिक सस्ता हो गया है।

ऐसे हालात में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम 10 रुपये से अधिक घटाए जा सकते हैं, लेकिन सरकार ने एक रुपये भी कम नहीं किया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article