Bharat Ratna to Shibu Soren: राजनीतिक दृष्टि से जिस रूप में धड़ाधड़ भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की घोषणा हो रही है, उससे संबंधित एक गूंज झारखंड की धरती से भी सामने आई है।
झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन (Shibu Soren) को भी भारत रत्न देने की मांग की है।
शिबू सोरेन को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाए
मिथिलेश ठाकुर ने सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर पोस्ट डालकर स्वामीनाथन, चौधरी चरण सिंह, पीवी नरिम्हा राव को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान से अलंकृत करने के फैसले का स्वागत किया।
हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन जी, किसानों की आवाज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी और देश को आर्थिक सुधारों की राह पर ले जाने के लिए नई आर्थिक नीतियों के जनक पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव जी को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान से अलंकृत किए जाने की घोषणा का हार्दिक… pic.twitter.com/7hScQCyime
— Mithilesh Kumar Thakur 🇮🇳 (@MithileshJMM) February 9, 2024
साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार (Central Government) से आग्रह किया कि JMM सुप्रीमो दिशोम गुरु Shibu Soren को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।
लिखा, आग्रह है कि झारखंड समेत छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, Odisha के लाखों आदिवासियों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन के योगदान को देखते हुए उन्हें भी भारत रत्न दिया जाए।