लोहरदगा: भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष श्याम वर्मा के नेतृत्व में केंद्र सरकार की तर्ज पर पेट्रोल डीजल के दाम को कम नहीं करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंक कर नगर मंडल अंतगर्त सुभाष चौक ,पावरगंज में विरोध दर्ज किया ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण भारत में भी लगातार इसकी बढ़ोतरी हो रही थी।
इससे पूरे भारतवर्ष के लोगों को बहुत परेशानी हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने उत्पाद कर के माध्यम से लोगों को बड़ी राहत दी है।
इसी प्रकार से बहुत सारे राज्यों ने भी वैट के माध्यम से अपने अपने राज्यों के लोगों को राहत देने का काम किया है,लेकिन अभी तक इस अकर्मण्य झारखंड सरकार के कानों में जू तक नही रेंग रही है।