दिल का दौरा पड़ने से से व्यवसायी की मौत, बाजार में छाया सन्नाटा

Central Desk
1 Min Read

Garhwa Businessman Dies of Heart Attack : गढ़वा (Garhwa ) जिले के भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय (Bhavnathpur Block Headquarters) के बाजार स्थित मनिहारी व्यवसायी खरौंधी निवासी गया पटवा को गुरुवार की रात अचानक दिल का दौरा आया। जिससे उनकी मौत हो। उनके निधन की खबर से व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम अचानक से उनकी तबियत बिगड़ने पर Ambulances से CHC लाया गया।

जहां चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। वह तकरीबन 40 वर्षों से अपनी पत्नी के साथ भवनाथपुर में ही एक निजी मकान में रहते थे।

Share This Article