जुआ खेलते हुए तीन जुआरियों को किया गया गिरफ्तार, 71 हजार कैश बरामद

Central Desk
1 Min Read

Gamblers Were Arrested : भवनाथपुर (Bhavnathpur ) थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर HP गैस गोदाम के पीछे एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर अवैध तरीके से जुआ (Gambling) खेलने के आरोप में तीन जुआरियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उनके पास से 71 हजार 100 रुपये नगद, चार पैकेट तास के पत्ते और मोबाइल फोन जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में खरौंधी के सुधीर जायसवाल, भवनाथपुर बाजार (Bhavnathpur Market) निवासी आनंद साह और चपरी निवासी अमलेश साह का नाम शामिल है।

Share This Article