BHEL को परमाणु बिजली निगम से ठेका मिला

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल ने कहा कि उस भारतीय परमाणु बिजली निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) से ठेका मिला है।

कंपनी ने कहा कि उस एनपीसीआईएल से 32 रिएक्टर हैडर असेंबली की आपूर्ति के लिए ठेका मिला है।

भेल ने कहा कि ठेका देश के चार अलग-अलग स्थानों पर 700 मेगावाट के दबाव वाले भारी जल रिएक्टरों (पीएचडब्ल्यूआर) की स्थापना के लिए एनपीसीआईएल के फ्लीट मोड खरीद के तहत उसे मिला है।

इन परमाणु रिएक्टरों की स्थापना से प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन को गति मिलेगी।

सरकार ने 2017 में 10 परमाणु रिएक्टरों के फ्लीट मोड क्रियान्वयान को मंजूरी दी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article