BHEL Recruitment 2022 : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) ने वेल्डर के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस बहाली के माध्यम से BHEL के 75 रिक्त पदों को भरा जायेगा।
BHEL ने इन पदों के आवेदन के लिए लास्ट डेट 14 फरवरी, 2022 तय की गयी है। अधिक जानकारी लिए इच्छुक उम्मीदवार BHEL की आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर विजिट कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
पोस्ट: वेल्डर
पदों की संख्या: 75
वेतनमान: 37,500/- प्रति माह
पदों का विवरण
अनरिजर्वड: 37
अनुसूचित जाति: 11
एसटी: 03
ओबीसी: 18
ईडब्ल्यूएस: 06
कुल: 75
आवश्यक योग्यता
उम्मीदवार ने आईटीआई (नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट) पास की हो। वहीं उसके पास भारतीय बॉयलर रेगुलेशंस, 1950 के मुताबिक योग्य बॉयलर वेल्डर का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इन पदों के लिए मिनिमम 2 साल का अनुभव जरूरी है।
आयु सीमा
इक्छुक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
एग्जामिनेशन फीस का पेंमेंट डिमांड ड्राफ्ट के जरिए कर सकते हैं, जो कि भेल, पीएसईआर के फेवर में हो. वहीं डिमांड ड्राफ्ट नागपुर में देय (payable) होना चाहिए या यूपीआई: BHELNAGPUR@SBI कर सकते हैं।
यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी: 200 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी: कोई फीस नहीं
आवेदन प्रक्रिया
कैंडिटडेट्स भेल की ऑफिशयल वेबसाइट www.bhel.com पर जाएं। यहां करियर टैब पर क्लिक करें। इसके बाद इससे जुड़े नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर पढ़ें। यदि पात्र हैं तो अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें। अपना डिटेल्स भरकर और सबमिट करें। वहीं आगे इस्तेमाल के लिए अपने एप्लिकेशनफॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
डॉक्यूमेंट्स विवरण
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट bhelpswr.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ आवेदन की सेल्फ अटेस्टेड हार्ड कॉपी भेजनी होगी। इसका पता है सीनियर डिप्टी मैनेजर (एचआर) भेल, पावर सेक्टर वेस्टर्न रीजन, श्री मोहिनी कॉम्प्लेक्स, 345 किंग्सवे, नागपुर – 440001। इन डॉक्यूमेंट्स को भेजने की लास्ट डेट 17, फरवरी 2022 है।
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 01 फरवरी, 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 फरवरी, 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की हार्ड कॉपी की अंतिम तिथि: 17 फरवरी, 2022
चयन प्रक्रिया
सलेक्शन शैक्षणिक योग्यता या स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।
यह भी पढ़ें : Return to Religion : झारखंड में यहां तीन परिवारों की ईसाई से सरना धर्म में हुई वापसी