Bhiwandi : Maharashtra में ठाणे जिले (Thane District) के भिवंडी में शनिवार को दो मंजिला गोदाम (Godown) ढहने के कारण एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 12 लोगों को बचा लिया गया।
मलबे में अब भी 10 लोगों के फंसे होने की आशंका है। नगर निकाय (Civic Bodies) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे महानगरपालिका (TMC) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि मनकोली के वलपाड़ा स्थित वर्धमान कंपाउंड (Vardhman Compound) में दो मंजिला इमारत दोपहर बाद करीब पौने दो बजे ढह गई।
10 लोग अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका
सावंत ने कहा कि इमारत की ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रहते थे, जबकि नीचे के तल पर मजदूर काम करते थे। उन्होंने कहा कि पिछले आठ घंटे से बचाव अभियान (Rescue Operation) जारी है और देर शाम एक श्वान दस्ते और दो अर्थ मूवर्स को लगाया गया।
सावंत ने कहा, ‘‘एक साढ़े चार वर्षीय बच्ची, 40 वर्षीय एक पुरुष और 26 वर्षीय महिला के शवों को मलबे से निकाला गया जबकि 11 लोगों को बचा लिया गया है और घायलों का उपचार किया जा रहा है। आशंका है कि करीब 10 लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं।’’
शिंदे ने रात में घटनास्थल का दौरा किया
CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि घायलों (Injured) के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। शिंदे ने रात में घटनास्थल का दौरा भी किया।
एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, CM ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे खोज और बचाव अभियान मंज शामिल सभी एजेंसियों के बीच उचित समन्वय सुनिश्चित करें।
इससे पहले अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल की टीम एवं दमकलकर्मियों समेत विभिन्न एजेंसियों के कर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं। वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय सांसद तथा केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल (Kapil Patil) घटनास्थल पर पहुंचे।