पटना: ऐसा लगता है जैसे गुप-चुप शादी (Secret Marriage) करने का इन दिनों ट्रेंड बन गया हो। कई बॉलीवुड स्लेब्स (Bollywood Celebs) के बाद अब भोजपुरी (Bhojpuri) के सितारे भी गुपचुप शादी रचाने वाले हैं।
आज गुरुवार को भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) बनारस (Banaras) में शादी कर रहे हैं, अपनी शादी में उन्होंने भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) से जुड़े कुछ खास लोगों को आमंत्रित भी किया है, लेकिन साथ ही सबसे गुजारिश भी की है कि उनकी शादी की खबर कहीं लीक न हो। बता दें उनकी शादी दोनों परिवार की रजामंदी से हो रही है।
बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं अरविंद अकेला कल्लू
अरविंद अकेला कल्लू बिहार (Bihar) के बक्सर के रहने वाले हैं। और उनकी शादी बनारस की रहने वाली शिवानी पांडे से आज 26 जनवरी को बनारस (Banaras) के अंजली वाटिका में संपन्न होगी।
शिवानी पांडे के पिता का नाम संतोष पांडे और मां का नाम नीलम पांडे है। बताते चलें अरविंद अकेला कल्लू के बड़े भाई आशुतोष चौबे की शादी बनारस के इसी होटल अंजलि वाटिका होटल (Anjali Vatika Hotel) में 7 मार्च 2019 को संपन्न हुई थी।
जहां पर अरविंद अकेला कल्लू की शादी होने जा रही है। सबसे खास बात यह थी कि शादी बिना दहेज की हुई है, जिसकी सराहना चारों ओर हुई थी।
28 जनवरी को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन
मिली जानकारी के मुताबिक तिलक का आयोजन 24 जनवरी को हुआ था और शादी की रिसेप्शन पार्टी (Reception Party) का आयोजन बनारस में ही 28 जनवरी को होगा।
शादी में समारोह में मुंबई (Mumbai) से कुछ खास लोगों को आमंत्रित किया गया है। बाकी मेहमानों को रिसेप्शन पार्टी में आमंत्रित किया गया है।
आम्रपाली दुबे के संग शादी की फोटो हो रही थी वायरल
बताते चलें अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) काफी समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए थे। फैंस भी उनके जीवन से जुड़े पल का काफी समय से इंतजार कर रहे थे।
पिछले दिनों उनकी भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ शादी की फोटोज वायरल हुई थी, जो कि फिल्म ‘शादी मुबारक’ का था। और अब उनकी शादी की खबर सच हो गई है। ”