Actress Akanksha Dubey Murder Case : भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) का शव वाराणसी के सारनाथ इलाके के सौमेंद्र होटल (Soumendra Hotel) में 26 मार्च को संदिग्ध हालत में मिला था।
इसी मामले की CBI जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने CBI और UP सरकार से जवाब मांगा है।
जवाब दाखिल करने को मिला तीन हफ्ते का समय
जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया है। आकांक्षा दुबे के परिजनों को CBI और UP सरकार के जवाब पर अपना हलफनामा (Affidavit) दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का अलग वक्त दिया है। हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई अब 5 हफ्ते बाद होगी।
गौरतलब है कि अभिनेत्री आकांक्षा की मां मधु दुबे की ओर से याचिका दाखिल की गई है। इसमें हत्या के पहले रेप (Rape) की आशंका जताई गई है। संदिग्ध परिस्थितियों में आकांक्षा वाराणसी के एक होटल में मृत पाई गई थी। याचिका में कहा गया है कि आकांक्षा की मौत जिन परिस्थितियों में हुई, वह निश्चित तौर पर संदेहास्पद है।
इनके खिलाफ दर्ज कराई थी FIR
आकांक्षा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और FSL Varanasi की रिपोर्ट भी इस ओर इशारा कर रही है। याचिका में पुलिस की कार्यशैली को अविश्वसनीय बताया गया है। याचिका में कहा गया है कि कुछ महत्वपूर्ण सबूतों को दबाने और आरोपियों को बचाने की भी कोशिश हो रही है
आकांक्षा की मां ने दर्ज कराई गई FIR
याचिका के जरिए अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत (Akanksha Dubey’s death) की CBI जांच की मांग की गई है। आकांक्षा की संदिग्ध मौत के बाद उनकी मां मधु दुबे की ओर से FIR दर्ज कराई गई थी, जिसमें भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या (Suicide) के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है।