Viral Video of Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ना केवल अपनी एक्टिंग बल्कि गायिकी के लिए भी इंडस्ट्री में पहचान बना चुकी हैं।
ऐसे में कई बार वो लाइव शो के लिए जाती हैं, जहां अपना गायकी का हुनर दिखाती हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें उन्हें एक स्टेज शो के दौरान माइक फेंककर वहां से गुस्से में जाते हुए देखा जाता है।
अक्षरा सिंह का वायरल विडियो
अक्षरा सिंह हाल ही में एक स्टेज शो के लिए गई हुई थीं। इसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे Youtube पर शिवांश मिश्रा ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है।
इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस पहले हंसते-मुस्कुराते नजर आ रही हैं फिर वो अचानक से गुस्से में माइक फेंकते हुए वहां से जाते हुए नजर आ रही हैं।
दरअसल, मामला कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने अपना गाना ‘कमरिया पतरे पतरे’ बजाने के लिए कहा, जिस पर वो Live Performance करने वाली थीं, लेकिन वहां एक नहीं कई बार पवन सिंह का गाना ‘कमरिया पतरे पतरे’ बज जाता है। इससे वो काफी नाराज हो जाती हैं और वहां पर लोगों को कहती हैं कि पवन सिंह का गाना नहीं बजना चाहिए।
पहली बार यूट्यूब चला रहे हो क्या?
वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘पहली बार Youtube चला रहे हो क्या?’ वीडियो में देख सकते हैं वहां मौजूद ऑर्गेनाइजर पवन सिंह का गाना बजने पर कहते भी हैं, ‘इसलिए, गाने के आगे अक्षरा सिंह बोला हूं।’
लेकिन बावजूद इसके पवन का ही गाना बज जाता है, जिसके बाद एक्ट्रेस भड़क जाती हैं लेकिन, तब वो और भी भड़क जाती हैं जब उन पर एक शख्स पैसे लुटाता है। इसकी वजह से वो वहां से माइक फेंक कर चली जाती हैं।
5 लाख लेने का किया दावा
इसके अलावा, अक्षरा सिंह को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इस Stage Show को करने के लिए उन्होंने 5 लाख रुपए चार्ज किए थे।
लोक गायक शिवेश मिश्रा (Shivesh Mishra) ने अपने अगले वीडियो में उन पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि वो इस शो को महज 10-15 मिनट ही कर पाएंगी। खैर, इन सब चीजों पर अक्षरा सिंह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।