भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडे ने सुसाइड से पहले रुला देने वाला पोस्ट, फिल्मों में काम नहीं मिलने से…

Central Desk
2 Min Read

Actress Amrita aka Annapurna Pandey Committed Suicide : एक्ट्रेस अमृता उर्फ अन्नपूर्णा पांडे (Annapurna Pandey) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है। वह भोजपुरी फिल्मों में काम करती थीं।

उन्होंने शनिवार को बिहार के भागलपुर में आदमपुर घाट रोड स्थित अपने दिव्यधाम अपार्टमेंट (Divyadham Apartment) में आत्महत्या कर ली।

जानकारी सामने आ रही है कि अमृता को काफी समय से फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था, इसलिए वह डिप्रेशन में चली गई थी।

भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडे ने सुसाइड से पहले रुला देने वाला पोस्ट, फिल्मों में काम नहीं मिलने से...  Bhojpuri actress Amrita Pandey made a tearful post before suicide, due to not getting work in films...

अमृता पांडे की मौत की सूचना मिलते ही जोगसर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने FSL टीम के साथ मौके की जांच की। मौके से फांसी लगाने के लिए इस्तेमाल की गई साड़ी, मोबाइल फोन और अन्य सामग्री जब्त कर ली गई है। परिजनों के मुताबिक, अपर्णा ने भोजपुरी, हिंदी फिल्मों, सीरियल, वेब सीरीज और विज्ञापनों में काम किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

”जिंदगी दो नावों पर चल रही है, मैंने अपनी नाव डुबोकर अपनी राह आसान कर ली’

भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडे ने सुसाइड से पहले रुला देने वाला पोस्ट, फिल्मों में काम नहीं मिलने से...  Bhojpuri actress Amrita Pandey made a tearful post before suicide, due to not getting work in films...

”जिंदगी दो नावों पर चल रही है, मैंने अपनी नाव डुबोकर अपनी राह आसान कर ली”, अमृता ने Suicide से पहले वॉट्सऐप स्टेटस पोस्ट किया था।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोपहर 3.30 बजे जब उनकी बहन अमृता के कमरे में गई तो वह फंदे से लटकी हुई थी। परिवार के सदस्यों ने उसे स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।

भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडे ने सुसाइड से पहले रुला देने वाला पोस्ट, फिल्मों में काम नहीं मिलने से...  Bhojpuri actress Amrita Pandey made a tearful post before suicide, due to not getting work in films...

अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के चंद्रमणि झंगड़ से हुई थी। वह मुंबई में Animation Engineer हैं। उनकी कोई संतान नहीं है। जब उसके पति मुंबई गए तो उसने यह चौंकाने वाला कदम उठाया। अमृता अपने करियर को लेकर काफी चिंतित थीं। उनकी बहन ने कहा है कि उसका Depression का इलाज चल रहा था।

Share This Article