मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट (High Profile Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है।
इस मामले में छापेमारी के बाद एक भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक सुमन कुमारी नाम की ये भोजपुरी एक्ट्रेस हाई प्रोफाइल Sex Racket में दलाल के तौर पर काम कर रही थी।
कार्रवाई को मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच (Social Service Branch) ने अंजाम दिया है।
पुलिस के मुताबिक उन्हें आरे कॉलोनी के इलाके में रायल पाम होटल में Sex Racket की जानकारी मिली थी।
हर मॉडल के 50 से 80 हजार रुपए मांगे
पुलिस ने एक फर्जी कस्टमर सुमन कुमारी नाम की Bhojpuri Actress के पास भेजा।
सुमन कुमारी ने उस फर्जी कस्टमर (Fake Customer) से डील की, जिसमें उसने हर मॉडल के 50 से 80 हजार रुपए मांगे।
सुमन कुमारी ने पुलिस के फर्जी कस्टमर को आरे कॉलोनी में स्थित रॉयल पाम होटल (Royal Palm Hotel) भेजा।
यहां Models पहले से मौजूद थीं। इस दौरान पुलिस ने मौके पर ही पैसे लेते हुए सुमन कुमारी को गिरफ्तार कर लिया।
होटल से 3 Models को भी रेस्क्यू किया गया। पुलिस के मुताबिक सुमन कुमारी एक भोजपुरी एक्ट्रेस है, जो कस्टमर्स को मॉडल सप्लाई करती है।
देह व्यापार के लिए मजबूर किया
ये मॉडल्स फिल्मों में करियर बनाने के लिए मुंबई आई थीं, स्ट्रगल के दौर से गुजर रहीं इन मॉडल्स को पैसों की जरूरत थी।
सुमन कुमारी ने इनसे कॉन्टेक्ट (Contact) कर उन्हें देह व्यापार के लिए मजबूर किया।
High Profile Sex Racket में दलाल की भूमिका निभा रही एक्ट्रेस सुमन कुमारी ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।
सुमन ने लैला मजनू के अलावा बाप नंबरी बेटा दस नंबरी जैसे भोजपुरी कॉमेडी शो (Bhojpuri Comedy Show) किए हैं।
मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने एक्ट्रेस को किया गिरफ्तार
इसके अलावा एक्ट्रेस बूम OTT चैनल पर भी काम कर चुकी है। मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की जांच के मुताबिक सुमन कुमारी 6 साल से मुबई में रह रही है, लेकिन वो इस Sex Racket के कारोबार में कब से है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।