भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी को वल्र्डवाइड रिकॉर्डस ने फिल्मों के लिए किया अनुबंधित

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

पटना/मुंबई: बहुत कम समय में भोजपुरी गानों के जरिए भोजपुरी फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नीलम गिरी जल्द ही रूपहले परदे पर नजर आएंगी।

वल्र्डवाइड रिकार्डस कंपनी ने अपनी आने वाली फिल्मों के लिए नीलम को अनुबंधित किया है।

वे जल्द ही बतौर अभिनेत्री भोजपुरी इंडस्ट्री में आने वाली है।

अभी हाल ही में नीलम ने वल्र्डवाइड रिकार्डस के द्वारा रिलीज कई गानों में अभिनय किया है।

इन गानों की सफलता के बाद वल्र्डवाइड रिकार्डस कंपनी के मालिक रत्नाकर कुमार ने इन्हें अपनी आने वाली फिल्मों के लिए अनुबंधित किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन फिल्मों के बारे में कंपनी ने ज्यादा खुलासा न करते हुए सिर्फ इतना कहा है कि हमने नीलम को अपनी आगामी फिल्मों के लिए साइन किया है।

भोजपुरी फिल्में के सुपरस्टार पवन सिंह के गाए छठ गीत धनिया हमार नया बाड़ी हो; की अपार सफलता और लोकप्रियता से चर्चा में आई नीलम गिरी ने बहुत ही कम समय में नाम कमाया है।

नीलम का वल्र्डवाइड रिकॉर्डस द्वारा जारी नथुनिया के डाली, जान दुश्मन भइनी जान के, ए राजा बदनिया टूटता वीडियो सांग को भी लोगों ने खूब पसंद किया है।

Share This Article