पटना/मुंबई : भोजपुरी सिनेमा की टैलेंटेड गायिका और अभिनेत्री निशा दुबे वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस से जुड़ गई हैं। वल्र्डवाइड रिकार्डस ने निशा दुबे को अपने कई प्रोजेक्ट के लिए साईन किया हैं।
उम्मीद की जाती है कि अब सिर्फ वल्र्डवाइड रिकॉर्डस म्यूजिक कंपनी से ही निशा के एल्बम के गाने के ऑडियो, वीडियो रिलीज होंगे। इस कंपनी से बनने वाली फिल्मों में भी वह बतौर अभिनेत्री अभिनय करती नजर आएंगी।
वल्र्डवाइड रिकॉर्डस के मालिक रत्नाकर कुमार कहते हैं कि कंपनी प्रारंभ से ही अच्छे कलाकारों को प्रोत्साहित करती है और नए कलाकारों को प्लेटफार्म भी देती है।
निशा दुबे कई भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। उनकी अदा एवं नृत्य का जादू दर्शकों पर खूब चलता है। उनके गाए हुए हाल ही में कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं, जोकि काफी पसंद किए गए हैं।