पटना/मुंबई: भोजपुरी के फिटनेस आइकन विक्रांत सिंह राजपूत लंबे समय बाद एक बार फिर से भोजपुरी के रुपहले पर्दे पर वापसी को तैयार हैं।
वे जल्द ही निर्माता, निर्देशक राजकुमार आर पांडेय की फिल्म इश्क में में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।
इस फिल्म में राजपूत के अलावा प्रदीप पांडेय चिंटू और सुपर हट अभिनेत्री काजल राघवानी भी होंगी।
विक्रांत ने काजल राघवनी के साथ की कुछ तस्वीरें भी अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की हैं, जो अब वायरल हो रहे हैं।
टेलीविजन इंडस्ट्री में चैनल कलर्स का फेस बन चुके विक्रांत सिंह राजपूत भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता हैं।
बिग बस के घर में जाकर मोनालिसा के साथ शादी करने के बाद वे भोजपुरी सिनेमा से थोड़ा दूर हो गए थे।
विक्रांत की मानें तो उनके लिए स्क्रिप्ट बेहद अहम है, भाषा इंडस्ट्री आदि चीज उनके लिए मायने नहीं रखती।
उन्होंने बताया कि इश्क में एक रोमांस वाली फिल्म है, जिसमें त्रिकोणीय प्रेमकथा देखने को मिल सकती है।