पटना: Saran के जनता बाजार थाने के सेंदुआर गांव में उपनयन संस्कार कार्यक्रम प्रस्तुति देने पहुंची भोजपुरी गायिका (Bhojpuri Singer) निशा उपाध्याय (Nisha Upadhyay) को हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लग गई।
गोली पैर में लगी। इसके बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। उन्हें गंभीर स्थिति में आनन-फानन में उपचार के लिए पटना के मैक्स हॉस्पिटल (Max Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
डॉक्टर ने गायिका का सफल ऑपरेशन (Successful Operation) किया और पैर से गोली निकाल दी है। हालांकि, इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।
उपनयन संस्कार में शामिल होने पहुंची थी निशा उपाध्याय
जानकारी के मुताबिक सेदुआर गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह के घर पर उपनयन संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जहां भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय परफॉर्म (Perform) कर रहीं थीं।
भोजपुरी गायिका के पैर में लगी गोली
बताया जाता है कि देर रात रात तक कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच गांव के एक युवक ने हाथ में कट्टा लहराते हुए हर्ष फायरिंग कर दी। हर्ष फायरिंग (Firing) दौरान गोली भोजपुरी गायिका के पैर में लग गई, जिससे वे अचेत होकर गिर गईं।
इसके बाद आनन-फानन में उन्हें उनके सहयोगी निजी वहां से पटना लेकर चले गए। इसकी सूचना उनके परिवार वालों को भी दी गई, जिसके बाद परिवार के लोग भी पटना Max Hospital पहुंच गए।
बता दें कि भोजपुरी गायिका Nisha Upadhyay ने काफी कम समय में काफी शोहरत और नाम कमाया है। उनके भोजपुरी गीतों के काफी लोग दीवाने हैं।
मामले पर क्या बोले थाना प्रभारी ?
वहीं, इस घटना के बाद काफी हड़कंप मचा गया। उनके बहुत से जानने वाले लोग उनका हालचाल जानने पटना के Max Hospital पहुंच चुके हैं।
इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर जनता बाजार के प्रभारी थानाध्यक्ष नसरुद्दीन खां ने बताया कि थाने को इस बाबत कोई सूचना नहीं दी गई है।
अभी जानकारी मिलने पर इसकी तहकीकात की जा रही है।