जमशदेपुर: भोजपुरी गायक रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) रविवार को जमशेदपुर पहुंचे। यहां साकची के एक स्थानीय होटल में उन्होंने भोजपुरी गाने का अलबम ‘बांसुरिया’ (Basuriya) लॉन्च किया।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए रितेश पांडेय ने कहा कि जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में फिल्म और अलबम शूटिंग के लिए काफी खूबसूरत Locations है। बांसुरिया की शूटिंग भी जमशेदपुर में ही हुई है।