Pawan Singh in Loksabha Election : इस वक्त भोजपुरी फिल्मों के Power Star कहे जाने वाले पवन सिंह से जुड़ बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पवन सिंह (Pawan Singh) ने काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
हालांकि पवन सिंह किसी दल या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है। लेकिन। पवन सिंह सोशल मीडिया साइट X पर चुनाव लड़ने की जानकारी देते हुए कहा कि पर कारकाट सीट से लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) लड़ेंगे।
पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा- “माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लडूंगा। मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट,बिहार से लडूंगा। जय माता दी
बता दें, BJP ने पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दिया था। लेकिन, पवन सिंह ने निजी कारणों का हवाला देकर Asansol Seat छोड़ने की घोषणा की थी।
बता दें, कारकाट सीट पर NDA की ओर से उपेंद्र कुशवाहा को टिकट दिया गया है। वहीं भाकपा माले की तरफ से राजाराम सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। यदि पवन भी मैदान में आते हैं तो मुकाबला रोचक हो जाएगा।