रांची: भोजपुर और भोजपुर कलाकार (Bhojpur and Bhojpur Artists) अपनी कला से हर जगह लोहा मनवा रहे है। इसी का परिणाम है कि उनकी आज हर जगह पूछ है। नए साल में भी राजधानी रांची में इनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
इसे देखते हुए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। नया साल आने में अब मात्र चार दिन शेष हैं ऐसे में Ranchi में भोजपुरी की सुपरहिट कलाकार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अभी से उनके प्रशंसक उत्सुक हो गए हैं।
जी हां, अक्षरा नए साल पर रांची में अपनी परफॉरमेंस (Performance) देने वाली हैं और इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
कांके रिसॉर्ट में देंगी परफॉमेंस
अक्षरा सिंह 31 दिसंबर की रात में कांके रिसॉर्ट में लाइव परफॉरमेंस (Live Performance) देंगी। उनके अलावा नये साल के जश्न में अल्ताफ राजा, अरिंदम चक्रवर्ती और मुंबई के डीजे एस भी मौजूद रहेंगे।
सभी कलाकार अपनी प्रस्तुति से Fans को मंत्रमुग्ध करनेवाले हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम शानदार और धमाकेदार होनेवाला है। ऐसे में रांचीवासी काफी उत्साहित हैं।
इतनी निर्धारित की गई है टिकट की दर
कार्यक्रम के लिए टिकट लेकर ही आप प्रवेश कर पाएंगे। बिना टिकट यदि आप जाना चाहेंगे तो आपको निराश होकर लौटना होगा। तो ऐसे में आप अभी से टिकट खरीद लें।
इसकी दर भी निर्धारित कर दी गई है। टिकट की बात करें तो आप इसकी बुकिंग रिसॉर्ट (Resort) के काउंटर पर कर सकते हैं। साथ ही बुक माई शो पर भी इसके टिकट उपलब्ध हैं।
आप Paytm Insider से भी टिकट बुक कर सकते हैं। इस Venue पर सिंगल एंट्री के लिए टिकट के दाम 2499 हैं। वहीं कपल एंट्री के लिए आपको 3999 रुपये चुकाने होंगे। यहां पर डिनर और ड्रिंक की भी सुविधा भी मौजूद रहेगी।