Cold in Bhopal: मध्यप्रदेश में इनदिनों कड़ाके की ठंड (Cold) का प्रकोप जारी है। इस बार कई शहरों में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आने वाले एक दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने का अनुमान है। इसके बाद ठंड में कमी आएगी।
एमपी मौसम विभाग (MP Meteorological Department) ने बताया कि पूर्वी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर प्रति चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जो अगले 24 घंटों तक सक्रिय रहेगा।
इसके असर से प्रदेश में अभी दो दिन Cold day Cold wave और कोहरे पाले की स्थिति बनी रहेगी। दो दिन बाद हवा का रुख परिवर्तन होने से कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।
राजधानी भोपाल में 58 वर्ष का रिकॉर्ड टूटा। न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हिल स्टेशन पचमढ़ी का तापमान सबसे कम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
2 शहरों भोपाल एवं सीहोर में तीव्र शीतलहर चली
पचमढ़ी, भोपाल, राजगढ़, खजुराहो, मंडला एवं उमरिया में रात का तापमान 5 डिग्री से कम रहा। जबकि मंडला में तीन, भोपाल में 3.3, राजगढ़ में 4, उमरिया में 3.3, मंडला में 5.5, सीधी में 7.6, टीकमगढ़ में 5.2, सतना में 6, रीवा में 5.4 डिग्री सेल्सियस। खजुराहो में 4.8, उज्जैन में 7.5, रायसेन में 5.6, खंडवा में 6.4, ग्वालियर में पांच और जबलपुर में 5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।