भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं, यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बताया है कि मुझे सर्दी जुकाम था। आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने पर कोरोना पॉजिटिव आया है।
जो लोग भी पिछले 2-3 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यदि बुखार, खांसी, सर्दी, जुकाम बदन में दर्द है, तो वे कृपया अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट करा लें। अपने स्वास्थ्य का ़ख्याल रखें। हमारी शुभकामनाएं।
राज्य में कोरोना की तीसरी लहर का असर बना हुआ है, मरीजों की संख्या भी साढ़े 10 हजार के पार बनी हुई है। वहीं कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गई है।