भोपाल: Madhya Pradesh में एक यात्री को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) में पेशाब करना भारी पड़ गया है। साथ ही 174 किमी दूर पहुंचकर उसे जुर्माना भी देना पड़ गया।
यह अजीबोगरीब मामला भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) का है जहां एक यात्री को सिंगरौली (Singrauli) जाना था।
वह हैदराबाद (Hyderabad) से Bhopal Railway Station पर उतरा था। वह जिस प्लेटफॉर्म पर खड़ा था, वहां इंदौर (Indore) जाने वाली Vande Bharat Express आकर खड़ी हो गई।
पेशाब करने घुसा वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगी में
यात्री को पेशाब लगी तो वह Vande Bharat Express की बोगी में घुस गया। इसके बाद टॉयलेट (Toilet) की ओर जाने लगा। Toilet की ओर गया तो कोच का गेट लॉक हो गया।
वह पेशाब करने के बाद बाहर आया तो गेट लॉक (Gate Lock) था और ट्रेन छूट गई। मिली जानकारी के अनुसार यात्री का नाम अब्दुल कादिर बताया जा रहा है।
यह पूरी घटना 15 जुलाई की है। हालांकि मामला अब सामने आया है। 32 वर्षीय कादिर Singrauli जिले के बैढन का रहने वाला है। Hyderabad में उसका ड्राई फ्रूट (Dry fruit) की दुकान है।
परिवार भी स्टेशन पर छूट गया
वह सिंगरौली जाने के लिए 15 जुलाई को Bhopal Railway Station पर उतरा था। सुबह 7.24 बजे वह Vande Bharat Express में दाखिल हुआ था और 7.25 बजे ट्रेन खुल गई थी।
Toilet से निकलने के बाद वह बाहर आया तो ट्रेन खुल गई। साथ ही उसका परिवार भी स्टेशन पर छूट गया। गौरतलब है कि भोपाल से खुलने के बाद बीच में यह ट्रेन कहीं रुकती नहीं है।
ऐसे में उसकी परेशानी बढ़ गई और ट्रेन में चल रहे TTE के पास गया है।
खड़ी ट्रेन में टॉयलेट करना गैरकानूनी
कादिर से दो गलती हुई थी, बिना टिकट ही ट्रेन में चढ़ा था। साथ ही खड़ी ट्रेन में Toilet करना गैरकानूनी है। ट्रेन में उसने TTE और पुलिसकर्मियों से मदद मांगी लेकिन सभी ने कह दिया कि ट्रेन का गेट केवल ड्राइवर ही खोल सकता है।
इसके बाद उसे ड्राइवर के पास जाने से रोक दिया। TTE ने ट्रेन में उस पर फाइन लगा दिया। उसे 1020 रुपए जुर्माना देना पड़ा। इसके बाद भोपाल से 174 किमी दूर उज्जैन में जाकर ट्रेन रुकी तो वह उतरा है।
कुल मिलाकर 6 हजार रुपए का लगा चूना
इसके बाद वहां से लौटने के लिए उसे साढ़े सात सौ रुपए बस भाड़े में खर्च करना पड़ा है। साथ ही सिंगरौली जाने के लिए जो पूरे परिवार का टिकट था। वह भी कैंसिल (Cancel) करना पड़ा है।
कुल मिलाकर कादिर को 6 हजार रुपए का चूना लग गया है। दरअसल, कादिर, पत्नी और उसके बच्चे का टिकट दक्षिण एक्सप्रेस के सेकंड एसी में था। ट्रेन छूटने की वजह से वो भी नुकसान उठाना पड़ा है।