तूफान के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पूर्ण रूप से तैयार: धर्मेन्द्र प्रधान

News Aroma Media
2 Min Read

भुवनेश्वर: संभावित तूफान के खतरे से निपटने के लिए केन्द्र सरकार पूर्ण रूप से तैयार है ।

प्रशासन द्वारा जारी किये गये सतर्क सूचना का पालन करना होगा तथा धैर्य व साहस के साथ इस तूफान का हमें मुकाबला करना होगा । केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट कर यह बात कही ।

श्री प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार संभावित तूफान जवाद के मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैय़ार है।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित तैयारी समीक्षा बैठक में ओडिशा समेत प्रभावित इलाकों के लोगों का सुरक्षित तरीके से स्थानांतरण पर जोर दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तूफान का मुकबला करने के लिए सभी मंत्रालय एवं संस्थाएं संयुक्त रूप से काम करने के लिए तैयार हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

तूफान के बाद बिजली आपूर्ति, टेली कम्युनिकेशन, विशुद्ध पेय जल तथा अत्य़ावश्यक सामग्री एवं जरूरी सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।

मंत्री ने लोगों से अपील की है कि आपदा के दौरान प्रशासन द्वारा जारी सतर्क सूचना को मानें तथा धैर्य एवं साहस के साथ इसका मुकाबला करें। जवाद के कारण किसी की कोई क्षति न हो, इसके लिए उन्होंने प्रभु जगन्नाथ जी से प्रार्थना की है।

Share This Article