जमशेदपुर SSP ऑफिस के बाहर कपड़ा बेचने वाले युवक की साइकिल हुई चोरी, एक गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस (Police) पकड़ाये युवक से पूछताछ कर रही है

News Update
1 Min Read

जमशेदपुर: SSP ऑफिस (SSP Office) के बाहर कपड़ा बेचने वाले आजाद बस्ती (Azad Basti) निवासी मोहम्मद तनवीर की साइकिल चोरी (Bicycle Theft) हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार दो चोर उसके सामने से ही साइकिल चोरी कर भाग गये। तनवीर ने शोर मचाया तो SSP Office के गेट पर तैनात जवान ने चोर का पीछा कर एक को पकड़ लिया।

वहीं एक चोर भागने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस (Police) पकड़ाये युवक से पूछताछ कर रही है।

Share This Article