वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन की ट्रांजिशन टीम ने भारतीय-अमेरिकी वेदांत पटेल को असिस्टेंट प्रेसिडेंट सेक्रेटरी नियुक्त किया है। शुक्रवार को बाइडेन-हैरिस की ट्रांजिशन टीम ने इसकी घोषणा की।
टीम की वेबसाइट पर की गई एक पोस्ट के अनुसार, पटेल पहले बाइडेन-हैरिस कैंपेन के रिजनल कम्युनिकेशंस डायरेक्टर रह चुके हैं।
बाइडेन के शुरूआती कैंपेन के दौरान पटेल ने नेवादा और पश्चिम में कम्युनिकेशंस डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इसके अलावा भी कई अहम पदों पर रह चुके हैं।
भारत में जन्मे और कैलिफोर्निया में पैदा हुए पटेल कैलिफोर्निया-रिवरसाइड यूनिवर्सिटी और फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं।
नियुक्ति के बाद पटेल ने शुक्रवार को ट्वीट किया, मैं जो बाइडेन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।
मैं देश के लिए उनकी सोच पर भरोसा करता हूं।
बाइडेन और हैरिस उस सोच को वास्तविकता में बदलने के लिए काम कर रहे हैं इसलिए इस टीम का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस कर रहा हूं।
बाइडेन-हैरिस प्रशासन का हिस्सा बने भारतीय-अमेरिकियों की सूची में पटेल भी शामिल हो गए हैं।
इससे पहले भारतीय-अमेरिकी विवेक मूर्ति को अमेरिका का सर्जन जनरल बनाया गया है।
वहीं ऐसे अहम पद पाने वालों की सूची में मीजू वर्गीस, नीरा टंडन आदि के नाम भी शामिल हैं।
2 अन्य भारतीय-अमेरिकियों को नए प्रशासन में ट्रांजिशन के लिए अरुण मजूमदार और किरण आहूजा को भी अहम पद दिए गए हैं।
इसके अलावा 19 भारतीय-अमेरिकियों को विभिन्न ट्रांजिशन टीमों में और 2 अन्य भारतीय-अमेरिकियों अतुल गवांडे और सलीन गाउंडर को कोविड -19 टास्क फोर्स में नियुक्त किया गया है।