वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि कोलोराडो के बोल्डर शहर के एक ग्रॉसरी स्टोर में हुए शूटिंग हादसे में 10 लोगों के मारे जाने से आहत हैं।
उन्होंने सिनेट से गन रिफॉर्म बिल तुरंत पास करने की अपील की।
मंगलवार को व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा, कोलोराडो में हुई हिंसा से बहुत सारे परिवार पीड़ित हुए हैं।
मैं और जिल (प्रथम महिला) इस हादसे से बेहद परेशान हैं।
मैं सोच भी नहीं सकता, उन लोगों के परिवारों पर इस समय क्या बीत रही होगी..।
सोमवार की शाम 21 साल का एक शूटर जिसका नाम अहमद अल अलीवी अलीसा बताया जा रहा है, ने कोलोराडो किंग सुपर्स ग्रॉसरी स्टोर पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिस अफसर सहित 10 लोगों की मौत हो गई।
यह हादसा जॉर्जिया के एटलांटा में एक हफ्ते से भी कम समय पहले हुई ऐसी ही घटना के बाद हुआ, जिसमें 8 लोग मार गए थे।
मृत पुलिस अफसर की पहचान 51 वर्षीय एरिक टैली के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार, बाकी मृतकों की पहचान भी मंगलवार सुबह कर ली गई।
जान गंवाने वाले पुलिस अफसर के साहस की सराहना करते हुए बाइडेन ने सिनेट से तुरंत गन रिफॉर्म बिल पास करने का आग्रह किया है और निर्दोष लोगों के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाए जाने का आदेश दिया है।