वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर की गई अपनी टिप्पणी पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है।
बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन पर हमले के बाद की गई टिप्पणी उनका स्वाभाविक आक्रोश था। इसके साथ उन्होंने कहा कि माफी मांगने अथवा बयान वापस लेने वाले नहीं हैं।
बाइडेन ने कहा कि उनका आशय रूस में सत्ता परिवर्तन के आह्वान से नहीं था। अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दरअसल, बाइडेन ने शनिवार को वारसा में कहा था कि पुतिन सत्ता में बने नहीं रह सकते। इस टिप्पणी के बाद एक नया विवाद पैदा हो गया था और प्रशासन को इस संबंध में सफाई देना भारी पड़ रहा था।
व्हाइट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाइडेन ने सोमवार को कहा कि मैं अडिग हूं। मैं पुतिन के रवैये को लेकर अपना स्वाभाविक आक्रोश व्यक्त कर रहा था।
जो बहुत क्रूरता से अंजाम दे रहे हैं। मैं यूक्रेन के पीड़ित परिवारों से मिलकर लौटा हूं। यूरोप में उनकी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं ना तब और ना अब नीति परिवर्तन की बात कर रहा हूं।
पिछले सप्ताह बाइडन ने कहा था कि पुतिन नरसंहार में शामिल हैं और वह (पुतिन) विश्व से अलग-थलग पड़ रहे हैं और न जाने घर में ही कितने लोग उनका समर्थन करेंगे।
‘ संवाददाताओं के सवाल पर बाइडेन ने कहा कि रूस में सत्ता परिवर्तन अमेरिकी नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि जेनेवा की पिछली बैठक के बाद पुतिन के व्यवहार में बदलाव आया है।