वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहला डोज लेने के चार हफ्ते बाद कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बाइडेन को सोमवार को उनके गृह राज्य, डेलावेयर के नेवार्क में एक अस्पताल में फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया, जहां (डेलावेयर) उनका ट्रांजिशन हेडक्वार्टर स्थित है।
उन्होंने 21 दिसंबर, 2020 को पहला डोज लिया था।
एक छोटी आस्तीन वाली पोलो शर्ट पहने बाइडेन ने अमेरिकियों से मास्क पहनना जारी रखने का आग्रह किया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, दोस्तों, मैंने बस अभी कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज लिया और पहले डोज की तरह यह सुरक्षित, त्वरित और दर्द रहित था।
बाइडेन ने कहा, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि अपनी बारी आने पर टीकाकरण करवाएं। क्योंकि केवल एक साथ हम जिंदगियां बचा सकते हैं और इस वायरस को हरा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि टीका हर अमेरिकी को जल्दी, समान रूप से और निशुल्क वितरित किया जाए।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, देश अभी भी दुनिया भर में कोरोना मामलों में बड़े अंतर से आगे है।
अमेरिका में अब तक 22,612,384 मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 376,051 हो चुकी है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।