वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित क्वाड नेताओं के साथ उनकी बातचीत ‘‘रचनात्मक’’ रही।
बाइडन ने एक बार फिर से कहा कि चार देशों के इस समूह (क्वाड) की प्रतिबद्धता हिंद-प्रशांत क्षेत्र सहित विश्व भर में संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति है।
क्वाड भारत, अमेरिका,जापान और ऑस्ट्रेलिया चार देशों का संगठन है।
बुधवार को बाइडन की मेजबानी में हुई क्वाड की ऑनलाइन बैठक में मोदी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा भी शामिल हुए।
इन नेताओं ने बैठक में यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान तथा पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र (यूक्रेन) में इससे पैदा हुए मानवीय संकट पर चर्चा की।
वहाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति को लगता है कि बातचीत रचनात्मक रही।’’
वहाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि क्वाड नेताओं ने साल के अंत में तोक्यो में व्यक्तिगत रूप से मिलने पर भी सहमति जताई।
बाइडन ने बैठक के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘‘ क्वाड के अपने साथियों प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री किशिदा फुमिओ के साथ बैठक की और यूक्रेन पर रूस के चल रहे हमले तथा हिंद-प्रशांत सहित दुनिया भर में संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर चर्चा की।’’