लातेहार: मनिका थाना क्षेत्र अतंर्गत दुमुहान नदी के पास सोमवार को एनएच 75 पर में खड़े ट्रक को यात्री बस ने टक्कर मार दी।
इस घटना में ट्रक पर बैठा मजदूर राहुल भुइयां (30) की मौत हो गयी। मृतक चंदवा थाना क्षेत्र के बारी गांव का रहने वाला था।
वहीं इस घटना में बस चालक समेत लगभग 25 यात्री घायल हो गए। घायलों में साहब आलम, मुकेश कुमार ,जीतमोहन यादव औरंगाबाद बिहार के अलावे दो अन्य यात्रियों की स्थित काफी नाजुक बनी हुई है।
उन्हें लातेहार में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार ताज नामक यात्री बस राउरकेला से बनारस की ओर जा रही थी। बस की गति काफी तेज थी। इसी बीच ईंट लोड एक सड़क के किनारे खड़ी थी।
बस चालक ने पीछे से जाकर ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक पर सवार मजदूर राहुल भुईयां ट्रक में ही दब गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं बस ड्राइवर अब्दुल मनान समेत बस पर सवार लगभग दो 25 यात्री घायल हो गए। बस चालक का पैर बस में ही फंस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
बाद में सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना में बचे यात्रियों के मुताबिक बस चालक की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ।