लोहरदगा में बड़ा हादसा,कुआं खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से 4 मजदूर दबे

News Aroma Media
2 Min Read

Labourers Buried Under Mud: झारखंड के लोहरदगा जिले में मनरेगा सिंचाई कूप निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से चार मजदूर नीचे दब गए। सभी मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घटना लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के छितरी अंबा टोली गांव की है।

जानकारी के मुताबिक लोहरदगा के चितरी अंबाटोली गांव में मनरेगा योजना के तहत लाभुक असलम अंसारी का कुंआ खुदाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान वहां पर मौजूद मिट्टी के ढेर भरा-भराकर गिर गयी। जिससे वह दब गये।  जिन चार लोगों के फंसने की बात कही जा रही है।

उसमें असलम अंसारी का 35 वर्षीय पुत्र अबू रेहान अंसारी, 21 वर्षीय पुत्री शबनम खातून, कैरो थाना क्षेत्र के गराडीह निवासी रमजान उर्फ बबलु अंसारी व भगत शामिल हैं।

फिलहाल प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है। घटना के बाद प्रशिक्षु एसपी सह थाना प्रभारी वेदांत शंकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

मंगवाई गयी जेसीबी मशीनें

हादसा के बाद ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ लग गयी है। वहीं, सूचना मिलने के बाद उपायुक्त डा.प्रसाद कृष्ण वाघमारे, SDO अमित कुमार, सीओ राकेश कुमार तिवारी, BDO संग्राम मुर्मू भी मौके पर पहुंचे और जमीन में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मशीनें मंगवाई। बाद में सुखदेव भगत समेत अन्य लोग भी वहां पहुंचे और मौजूदा हालात की जानकारी ली। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

 

Share This Article