रूस में बड़ा हादसा, गैस स्टेशन में आग से 12 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

घटना सोमवार देर रात मखाचकला शहर में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईवे के किनारे एक ऑटो रिपेयर की दुकान में लगी आग फैल कर पास के गैस स्टेशन तक पहुंच गई।

News Aroma Media
1 Min Read

मॉस्को: रूस (Russia) के एक गैस स्टेशन (Gas Station) पर हुए अग्नि हादसे में 12 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में दो और घायलों में करीब 13 बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

ऑटो रिपेयर दुकान में लगी आग

घटना सोमवार देर रात मखाचकला शहर में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईवे के किनारे एक ऑटो रिपेयर (auto repair) की दुकान में लगी आग फैल कर पास के गैस स्टेशन तक पहुंच गई। जिसमें गैस स्टेशन पूरी तरह से आग से घिर गया।

इलाके के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव के मुताबिक आग इतनी भीषण थी कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा।

Share This Article