इंदौर: Madhya Pradesh शहर के इंदौर (Indore) में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Beleshwar Mahadev Jhulelal Temple) में रामनवमी (Ram Navami) पर बड़ा हादसा हो गया।
यहां मंदिर की बावड़ी की छत धंसने से 30 से ज्यादा लोग 40 फीट गहरी बावड़ी में गिर गए हैं। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है।
रेस्क्यू टीम (Rescue Team) ने अब तक दो बच्चों सहित 17 श्रद्धालुओं को बचा लिया है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
कम से कम 12 एंबुलेंस Rescue Operation में लगी है। बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है। इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।
अभी तक 17 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका
कमिश्नर इंदौर पुलिस (Indore Police) मकरंद देउसकर ने बताया, ‘अब तक 4 लाशें बाहर निकाली गई हैं।
मरने वालों में 2 महिलाएं शामिल हैं। मौके पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया जा रहा है।
यह अभी नहीं बताया जा सकता कि अंदर कितने लोग फंसे हो सकते हैं। अभी तक 17 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।’
मंदिर करीब 60 साल पुराना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सपना संगीता रोड (Sangeeta Road) स्थित स्नेह नगर में हवन के दौरान हादसा हुआ।
कन्या पूजन का कार्यक्रम था, इसलिए मंदिर में भीड़ ज्यादा थी। 30 से ज्यादा लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे।
तभी ज्यादा वजन होने की वजह से उसकी छत टूट गई। लोग 40 फीट नीचे गिर गए। यह मंदिर (Temple) करीब 60 साल पुराना है।
PM मोदी ने Tweet कर कहा
इधर PM मोदी ने Tweet कर कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं।
CM शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से बात कर स्थिति की जानकारी ली।
राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है।