रामगढ़: रामगढ़ (Ramgarh) के Chutupalu Valley में एक अनियंत्रित ट्रेलर (Trailer) ने मंगलवार को कहर बरपा दिया।
रांची की तरफ से आ रहे टेलर का घाटी में अचानक ब्रेक फेल (Brake Failure) हो गया और उसने गड़के मोड़ से आगे बढ़ते ही एक सिलेरियो कार (Celerio Car) और एक ट्रैक्टर (Truck) को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद अनियंत्रित ट्रेलर खुद भी राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर पलट गया।
कैसे हुआ हादसा?
ट्रेलर रांची से रामगढ़ की तरफ जा रही थी. तभी अचानक ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित हो गयी. Trailer ने सबसे पहले गिट्टी से भरे ट्रैक्टर को अपने चपेट में लिया। जिससे उसमें सवार शंकर बेदिया और दिनेश बेदिया (खिरबेड़ा निवासी) की मौत हो गयी।
फिर आगे जाकर Trailer ने Maruti Car, Celerio, Bolero सहित कई गाड़ियों को रौंदा। इसके बाग ट्रेलर गड्ढे में पलट गयी, जिससे ट्रेलर में सवार खलासी की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।