अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बड़ा एक्शन, ISIS के 4 आतंकी अरेस्ट

News Aroma Media
1 Min Read

ISIS Terrorists Arrested:  गुजरात ATS ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से चारों आतंकियों को गिरफ्तार किया है। अभी तक इन आतंकियों की पहचान उजागर नहीं हुई है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि ये चारों आतंकी इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैं और इनका श्रीलंका कनेक्शन भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, इन चारों आतंकियों के अहमदाबाद आने का इनपुट मिला था।  केंद्रीय एजेंसी ने गुजरात एटीएस के साथ इस इनपुट को शेयर किया था कि इस्लामिक स्टेट से जुड़े ये आतंकी एयरपोर्ट पर आए हैं। ये सभी आतंकी श्रीलंका के बताए जा रहे हैं।

फिलहाल गुजरात ATS चारों आतंकियों को अज्ञात स्थान पर ले गई है और पूछताछ शुरू कर दी है। आतंकी किस इरादे से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आये थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। सूत्रों ने यह भी कहा कि इनके पास से जो टिकट मिले हैं, उसके आधार पर ये चेन्नई से आए हैं। इस्लामिक स्टेट( ISIS ) के ये आतंकी कोलंबो से तमिलनाडु और तमिलनाडु से अहमदाबाद आए हैं। इन चारों आतंकियों को हैंडल एक गाइड कर रहा था।

 

Share This Article