ACB की बड़ी कार्रवाई, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

News Update
2 Min Read

Big action by ACB: ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरिडीह जिले के धनवार के विद्युत विभाग के कनीय अभियंता दुर्गेश नन्दन सहाय (Durgesh Nandan Sahay) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

उक्त कार्रवाई बिरनी के सिमराढाब निवासी संतोष कुमार साव की शिकायत पर की गई। गिरफ्तारी के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए अभियंता को धनवार थाना ले जाया गया, जहां से टीम उन्हें अपने साथ ले गई।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित संतोष कुमार साव (Santosh Kumar Saav) ने बताया कि व्यवसाय के लिए उन्हें एक नया बिजली कनेक्शन (ट्रांसफार्मर सहित) चाहिए था। इसके लिए उन्होंने DVC कार्यालय, राजधनवार के जेई दुर्गेश नन्दन सहाय से संपर्क किया।

JE के निर्देश पर उन्होंने कनेक्शन और उपकरणों के लिए 88,200 रुपये जमा किए। हालांकि, कुछ दिनों बाद पोल पर ट्रांसफार्मर लगा दिया गया, लेकिन कनेक्शन नहीं दिया गया।

संतोष के अनुसार, उन्होंने कार्यालय में जाकर जेई से मिलने की कोशिश की, लेकिन वे मौजूद नहीं थे। जब उन्होंने फोन पर संपर्क किया, तो जेई ने 10,000 रुपये अपने स्टाफ को देने और स्टाफ से बात कराने की बात कही। इसके बाद ही नया मीटर और कनेक्शन देने का आश्वासन दिया गया। इस पर संतोष ने एसीबी से शिकायत दर्ज कराई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article