ED action in Jharkhand: सोमवार को झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के PA के सहायक जहांगीर आलम (Jhangir Alam) के आवास पर नोटों की गाडियों का पहाड़ बरामद करने के बाद मामले में ED ने एक बड़ा एक्शन लिया।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कांग्रेस (Congress) नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल (Sanjeev Laal) और सहायक जहांगीर आलम (Jhangir Alam) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, संजीव लाल को सोमवार की देर रात अरेस्ट किया गया है। ED ने यह ऐक्शन 35 करोड़ रुपए कैश की बरामदगी के बाद लिया।
बताते चलें निजी सचिव के नौकर जहांगीर आलम के घर ED ने छापेमारी के बाद 31.20 करोड़ रुपए जब्त किए थे। वहीं अन्य ठिकानों से भी भारी संख्या में कैश बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों को कैश बरामदगी के बाद लंबी पूछताछ कर देर रात पहले हिरासत में लिया गया फिर अरेस्ट किया गया है।
इस मामले में जल्द ही ईडी मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) को समन करेगी।
नोटों की गिनती करते-करते थक गई मशीनें
ED ने सोमवार सुबह 4 बजे से छापेमारी (Raid) शुरू की थी। दिनभर रेड के बाद ED ने 35.23 करोड़ रुपए कैश बरामद किए।
इसमें 31.20 करोड़ केवल नौकर के घर में मिला। निजी सचिव के यहां भी 10 लाख रुपए मिले।
नोट गिनने के लिए एक-दो नहीं बल्कि 8 मशीनें मंगाई गईं।
देर रात नोटों की गिनती चलती रही। इस दौरान कई मशीनें बंद भी हो गईं। कुछ मशीनें लगातार नोट गिनने से गरमा गईं। ED को कैश के साथ-साथ गहने भी मिले हैं।
ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े कई कागजात बरामद
सोमवार की देर शाम ED के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज (Kapil Raj) स्वयं जहांगीर आलम के फ्लैट पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी मौजूदगी में ही जांच-पड़ताल की।
जांच में आए तथ्यों के मुताबिक, ठेके के कट मनी का पैसा यहां एकत्र किया जाता था।
छापेमारी के दौरान ईडी को विभाग के कई अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े पेपर मिले हैं।
ईडी के अनुसार, गोड्डा के पोड़ैयाहाट के बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव को यथावत रखने की पैरवी की गई थी।
गोड्डा के कार्यपालक दंडाधिकारी एजाज आलम की सेवा ग्रामीण विकास विभाग को देकर सरैयाहाट BDO बनाने की सिफारिश थी।
जरमुंडी के बीडीओ सेकंड बैच अधिकारी फुलेश्वर मुर्मू को बीडीओ गोड्डा सदर के तौर पर पोस्टिंग के लिए पैरवी की गई थी।