Police Arrested Porn Video Makers: पोर्न वीडियोग्राफी के खिलाफ महाराष्ट्र (Maharashtra) की पुणे पुलिस का बड़ा एक्शन। जिले में स्थित लोनावला में पुलिस ने Porn Video बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने अलग-अलग राज्यों के करीब 15 में से 13 लोगों को Arrest किया है। कई अश्लील वीडियो (Porn Video) को भी अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा विला किराए पर देने वाले तीन लोगों पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, Porn Video बनाने वाले गैंग ने लोनावला में अर्णव विला नाम का एक बंगला किराए पर लिया था। इस बंगले में अलग-अलग राज्यों के 15 युवक-युवतियां पहुंचे थे।
पुलिस की छापेमारी के बाद युवक-युवतियों के उड़े होश
जब पुलिस को इस बात की भनक लगी तो अफसरों ने अपने स्तर जानकारी जुटाई और लोनावला ग्रामीण पुलिस ने इस विला पर छापेमारी (Raid) कर दी। पुलिस की छापेमारी के बाद वहां शूटिंग कर रहे युवक-युवतियों के होश उड़ गए। पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह लोनावला में Porn Video बना रहा था। 15 लोगों में पांच युवतियां भी शामिल हैं। यह सभी देश के अलग-अलग राज्यों से हैं।
लोनावला ग्रामीण पुलिस ने मौके से कैमरे और अन्य डिजिटल उपकरण (Digital Devices) जब्त किए हैं।
इसी के साथ विला किराए पर देने वाले तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। अब इनके खिलाफ भी आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।