सिमडेगा: जिले की सुरक्षा में पीसीआर वैन में तैनात कुछ पुलिस कर्मियों के द्वारा रात में मालवाहक वाहन से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल होने पर एसपी डा शम्स तबरेज ने पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ था और इसी के बाद यह कार्रवाई की गई।
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि पुलिसकर्मी वाहन चालक से अवैध रूप से रुपये ले रहा है।
इनमें सहायक अवर निरीक्षक ईश्वर मरांडी, हवलदार अनुज कुमार, आरक्षी मुकेश कुमार महली, शिवा उरांव तथा सहायक आरक्षी अखिलेश तिर्की शामिल हैं।
एसपी डॉ शम्स तबरेज ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में पुलिस की छवि खराब करने वाले कर्मियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा दोषी पाए गए सभी 5 पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई भी चलेगी।
उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो विगत 22 मई का है। शिकायत मिलने के बाद एसडीपीओ डेविड ए डोडराय के द्वारा जांच कराई गई थी।