मुंबई: फिल्मस्टार बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) गुरुवार को कोरोना संक्रमण (corona Infection) से मुक्त हो गए हैं। इस आशय की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा है कि मैंने भी अब शूटिंग शुरू कर दी है।
बिग बी अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एक राहत भरी खबर दी है। वह सोशल मीडिया के जरिए अपनी सेहत को लेकर कई अपडेट देते रहते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह 24 अगस्त को कोरोना से संक्रमित थे।
अमिताभ बच्चन ने कहा मैं काम पर वापस आ गया हूं
अमिताभ बच्चन ने कहा मैं काम पर वापस आ गया हूं। अपनी प्रार्थना के लिए आप सभी को धन्यवाद। उनकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है और 9 दिनों का आइसोलेशन पीरियड खत्म हो गया है लेकिन एहतियात के तौर पर 7 दिन आइसोलेशन में रहना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्रशंसकों की दुआओं से यह संभव हुआ है, आपका प्यार अमर रहे।
अमिताभ बच्चन पिछले साल भी कोरोना पॉजीटिव (Corona Positive) हुए थे और उनका इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में हुआ था। इस बार उन्हें कोरोना कैसे हुआ यह अभी तक पता नहीं चल सका है।