Flipkart Big Bachat Dhamaal : इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping ) का क्रेज काफी बढ़ गया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर एक नई SALE शुरू हो गई है।
इस Big Bachat Dhamaal सेल में विभिन्न Products पर 80 परसेंट तक का Discount मिल रहा है। यह सेल 3 मार्च से शुरू हो चुकी है और 5 मार्च तक चलेगी। इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंस तक भारी Discount पर खरीद सकते हैं।
iPhone सस्ते में खरीदने का शानदार मौका
Flipkart सेल में iPhone 14 और iPhone 14 Plus 67,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं। वहीं Samsung Galaxy F23 5G को आप E-Commerce Platform से 16,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे। Poco के फोन्स पर भी ऑफर है.
Poco C55 को SALE से 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी बंपर डिस्काउंट
वहीं Electronic Products पर Discount की बात करें, तो हेडफोन और स्पीकर्स को आप 399 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे। सेल में 199 रुपये की शुरुआती कीमत पर मोबाइल बैक कवर मिलेगा।
इसके अलावा आप बेस्ट सेलिंग लैपटॉप्स (Best Selling Laptops) को 40 परसेंट के डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे। लैपटॉप एक्सेसरीज 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रही हैं। TV और दूसरे अप्लायंस पर भी Bumper Offer मिल रहा है।
किचन अप्लायंस खरीदिए सस्ते में
किचन अप्लायंस को आप 299 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं रेफ्रिजरेटर पर 55 परसेंट का डस्काउंट मिल रहा है।
वॉशिंग मशीन (Washing Machine) पर भी 60 परसेंट तक की छूट मिल रही है। गर्मियों से पहले AC खरीदने का ये शानदार मौका है। सेल में 55 परसेंट की छूट पर एयर कंडीशनर (Air Conditioner) मिल रहा है।
43-inch का स्मार्ट टीवी लाइए अपने घर
अगर आप TV खरीदना चाहते हैं, तो इस SALE का फायदा का उठा सकते हैं। 19,999 रुपये में Thomson का 43-inch स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी (Screen Size Smart TV) मिल रहा है।
वहीं Sansui के 43-inch Screen Size वाले TV को आप 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं। Thomson का 50-inch स्क्रीन साइज वाला TV 24,499 रुपये में मिल रहा है।
AC पर भी बड़ा डिस्काउंट
AC की बात करें तो MarQ का 0.8 टन की क्षमता वाला 3-Star Split Inverter AC 21,490 रुपये में मिल रहा है। Lloyd का 1 टन क्षमता वाला Window Ac 23,790 रुपये में खरीद सकते हैं।
Voltas का 1.5 टन क्षमता वाला Window Ac 24,500 रुपये में मिल रहा है। Blue Star का 0.8 टन की क्षमता वाला Window Ac 24,990 रुपये में उपलब्ध है।