तमिलनाडु में BJP को बड़ा झटका!, 13 नेताओं ने छोड़ी पार्टी

News Update
2 Min Read

चेन्नई: BJP की तमिलनाडु (Tamil Nadu) इकाई में चेन्नई पश्चिम में आईटी विंग (IT Wing) के 13 पदाधिकारियों ने बुधवार को अचानक इस्तीफा सौंप दिया। इससे पार्टी में फूट पड़ गई।

BJP IT Wing के जिलाध्यक्ष अनबरासन (Anbarasan) कहते हैं, “मैंने सालों तक BJP के लिए काम किया है। लोग जानते हैं कि मैंने कभी किसी पद की उम्मीद नहीं की।

पिछले कुछ दिनों से असामान्य स्थिति को देखते हुए मैंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया है।” बयान पर IT Wing के 10 जिला सचिवों और 2 जिला उप सचिवों के हस्ताक्षर हैं।

पार्टी में मच गई है हलचल

पार्टी में अचानक हुए इस घटनाक्रम से हलचल मच गई है। अभी यह साफ नहीं इस्तीफे (Resignation) स्वीकार हुए या नहीं, लेकिन राज्य में भाजपा के अंदर इस तरह के असंतोष से पार्टी को चिंता जरूर सताने लगी है।

दूसरी तरफ तमिलनाडु BJP अध्यक्ष के अन्नामलाई (Annamalai) ने कहा है कि पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में में जाने से साबित होता है कि राज्य में हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उनके इस बयान पर AIADMK ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि BJP अपने बल पर सीटें नहीं जीत सकती है। AIADMK के सहयोग से ही उनके विधायक जीते हैं।

Share This Article