Big Boss 16 : अब्दु रोजिक को लेकर खड़ा हुआ नया विवाद

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: रियालिटी शो (Reality Show) बिग बॉस (Big Boss) 16 के घर में आए दिन नया विवाद (Conflict) देखने को मिलता ही है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि घर में रहने वाले सदस्यों (Members) को लेकर घर के बाहर भी विवाद शुरु हो जाते हैं।

ऐसे में Show के सबसे छोटे सदस्य 19 साल के अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) को लेकर नया बवाल देखने को मिल रहा है।

दरअसल यह पूरा मामला जिसको लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर कई सारी बातें और बयान सामने आ रहे हैं वह शो में अब्दू रोजिक की सबसे अच्छी दोस्त निमृत के जन्मदिन (जन्मदिन) से शुरु हुआ था।

Abdu Rojik controversy

अपत्तिजनक मैसेज से अब्दू की प्रबंधन को हुई परेशानी

निमृत के जन्मदिन के मौके पर एमसी स्टेन, शिव ठाकरे, साजिद खान और दूसरे दोस्ते ने मिलकर जश्न मनाया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान अब्बू ने शर्टलेस (Shirtless) होकर निमृत के लिए प्यारा सा मैसेज (Message) लिखा था, इसी बीच अब्बू की पीठ पर सुंबुल और साजिद ने बहुत ही गंदा और अपत्तिजनक मैसेज भी लिखा जिसका अर्थ उसको पता भी नहीं था।

Abdu Rojik controversy

अब इसको लेकर अब्दू की प्रबंधन को परेशानी हुई है क्योंकि यह मैसेज काफी आपत्तिजनक (Offensive) था।

इसी को लेकर अब्दू की टीम (Team) प्रबंधन ने एक स्टेटमेंट (Statement) जारी करके कहा है कि यह जो अब्दू के साथ हुआ है वह बहुत ही गलत है और दूसरी बात की अब्दू को उसका मतलब भी नहीं समझ आता है। तो इसको लेकर कार्रवाई करने की जरुरत है।

Share This Article