BIG BOSS 16 : टीना दत्ता की वापसी से बिग बॉस के घर में हलचल हुई तेज

News Aroma Media
3 Min Read

मुंबई: कलर्स टीवी (Colors Tv) पर प्रसारित होने वाला मशहूर रियलिटी शो Bigg Boss 16 इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं और दर्शकों के बीच इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है।

हर दिन शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में इस शो से कंटेस्टेंट टीना दत्ता (Contestant Tina Dutta) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

टीना दत्ता के एलीमिनेशन (Elimination) से हर कोई हैरान रह गया था, ना तो कंटेस्टेंट्स और ना ही दर्शकों को इस बात पर भरोसा हुआ था कि टीना को Big Boss House से बेघर कर दिया गया है।

Tina Dutta

एक्टर शालीन भनोट का असली चेहरा दर्शकों के सामने आ गया

टीना के इविक्शन (Eviction) का सबसे बड़ा झटका शालीन भनोट को लगा था। यहां तक कि शालीन प्रिंयका से अपने दिल की बात करते हुए रो पड़े थे। लेकिन वहीं दूसरी तरफ टीना के घर से बाहर जाते ही शालीन भनोट ने अपना असली चेहरा दिखा दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

दरअसल शो का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें जिसमें टीना दत्ता के जाने के बाद शालीन भनोट एक्ट्रेस संग अपने रिश्ते का मजाक उड़ा रहे हैं।

वीडियो में शालीन श्रीजिता डे (Shalin Sreejita Dey) से कह रहे हैं, “तुम्हें लगता है कि मैं रोऊंगा, मुझे चिंता केवल मेरे खाने की है। आपको क्या लग रहा है, ऐसे मुझे टीना कुछ खास पसंद नहीं थी।

बाहर जाकर मैंने बात भी नहीं करनी उससे।” शालीन भनोट के इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्टर का असली चेहरा दर्शकों के सामने आ गया है।

Tina Dutta

टीना दत्ता की बिग बॉस हाउस में हो जाती है दोबारा एंट्री

Promo में आगे दिखाया गया है कि- ‘बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि दोस्ती की परीक्षा देखने में सबसे ज्यादा मजा आता है और इसी के साथ TV स्क्रीन पर दिखाई देती हैं।

बिग बॉस शालीन के सामने शर्त रखते हैं कि अगर वह टीना दत्ता को शो में वापस देखना चाहते हैं तो उन्हें बजर दबाकर प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कुर्बान करने होंगे।

Tina Dutta

बिग बॉस की बात शालीन मान लेते हैं और बजर दबा देते हैं, जिससे टीना दत्ता की Big Boss House में दोबारा एंट्री हो जाती है, लेकिन घर में Entry लेते ही टीना शालीन पर बरस पड़ती हैं।’ वहीं इस प्रोमो के सामने आने के बाद शालीन भनोट भी ट्रोलर्स (Trollers) के निशाने पर आ गए हैं।

Share This Article