न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के नामकुम थाना पुलिस ने अमेठिया नगर से लापता युवती को डोरंडा से बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि नामकुम थाना क्षेत्र के अमेठिया नगर के स्वास्तिक कुंदन अपार्टमेंट की रहने वाली 19 वर्षीय युवती को डोरंडा बेलदार मोहल्ला निवासी है।
अज्जू उर्फ इमरान खान जबरन धर्म परिवर्तन के लिए अपने साथ ले गया था।
इस संबंध में युवती की मां ने 10 दिसंबर को नामकुम थाना में इमरान खान के खिलाफ लिखित मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संभावित ठिकानों पर बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही थी।
छापेमारी के क्रम में पुलिस ने शनिवार देर रात युवती को डोरंडा से सकुशल बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि फिलहाल लड़की की मां की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद किया गया है।