रांची : सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए बुधवार की रात को सबको चौंकाने वाली खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के पूर्व चीफ मिनिस्टर रघुवर दास (Raghuvar Das) को ओडिशा का गवर्नर बनाकर सबको हैरत में डाल दिया।
इंद्रसेन रेड्डी त्रिपुरा के नए गवर्नर
रघुवर दास ओडिशा के वर्तमान गवर्नर गणेशी लाल (Ganesha Lal) की जगह लेंगे। इसके साथ ही यह खबर भी सामने आई है कि इंद्रसेन रेड्डी (Indrasen Reddy) को त्रिपुरा का नया राज्यपाल बनाया गया है। इस संबंध में राष्ट्रपति भवन की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।