NEET-UG परीक्षा 2024 में बड़ा बदलाव, घटे प्रश्न और कम हुआ समय, 4 मई को…

यह परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परिणाम 14 जून को घोषित किए जाने की संभावना है। इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।

Digital News
2 Min Read

Big change in NEET-UG exam 2024वर्ष 2025 की NEET-UG परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी और इसमें परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया है। अब कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि पहले 200 प्रश्न होते थे। साथ ही परीक्षा के लिए केवल 3 घंटे का समय मिलेगा, जो पहले 3 घंटे 20 मिनट था।

प्रश्नों का वितरण विषयवार

नई व्यवस्था के अनुसार:

  • *बायोलॉजी से 90 प्रश्न
  • * फिजिक्स से 45 प्रश्न
  • * केमिस्ट्री से 45 प्रश्न

पूछे जाएंगे। यह बदलाव छात्रों को तेज़ और सटीक हल करने की दिशा में प्रेरित करेगा।

एडमिट कार्ड की तारीख तय

नीट यूजी 2024 का एडमिट कार्ड अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें परीक्षा केंद्र और समय की पूरी जानकारी होगी।

संभावित कटऑफ और पिछली वर्ष की तुलना

बायोम संस्थान के डायरेक्टर पंकज सिंह के अनुसार, इस वर्ष का संभावित कटऑफ 610 से 620 अंकों के बीच जा सकता है। पिछले साल पेपर लीक की वजह से कटऑफ काफी बढ़ा था, जिसमें 625 अंक पर एमबीबीएस और 631 अंक पर बीडीएस में दाखिले हुए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

परीक्षा के माध्यम से कौन-कौन से पाठ्यक्रमों में होगा नामांकन

नीट यूजी परीक्षा देशभर के मेडिकल कॉलेजों में निम्नलिखित कोर्सों में प्रवेश के लिए ली जाती है:

  • *एमबीबीएस
  • * बीडीएस
  • * बीएचएमएस

कुल भाषाएं और परिणाम की तारीख

यह परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परिणाम 14 जून को घोषित किए जाने की संभावना है। इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।

Share This Article